मनमाफिक काम नहीं मिल रहा सुमोना चक्रवर्ती
अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती अपने काम के लिए पहचानी जाती हैं। लेकिन उनका मानना है कि एक अभिनेत्री के रूप में उन्हें बेहतर काम नहीं मिला है। फिल्मों में उन्हें आखिरी बार सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किक (2014) में देखा गया था। टीवी पर वह पिछले कुछ समय से ‘द कपिल शर्मा शो कर रही हैं। आखिर क्या वजह है कि वह फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं।बकौल सुमोना, ‘मैं लोगों से ज्यादा मिलती-जुलती नहीं और न ही पार्टियों में शामिल होती हूं। शूटिंग के बाद या तो घर जाती हूं या फिर दोस्तों के साथ वक्त बिताती हूं। कई लोग तो मेरी मौजूदगी को भी भूल गए हैं। लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर एक्ट्रेस के तौर पर अपने करियर को जारी रखना है तो अपनी मौजूदगी बनाए रखनी बहुत जरूरी है।31 वर्षीय सुमोना की मानें तो लोगों को उनके बारे में गलतफहमी है, जिसे लेकर वे चिंतित रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘लोगों को लगता है कि मैं बहुत घमंडी हूं और ज्यादा मेहनताना मांगती हूं। लेकिन यह सही नहीं है। मैं सभी से कहना चाहती हूं कि एक्ट्रेस होने के नाते मैं वही मांगती हूं, जिसकी मैं हकदार हूं। अच्छे प्रोजेक्ट के लिए मोलभाव भी कर लेती हूं। मेरे पीआर स्किल्स उस लेवल के नहीं हैं। यह बात मुझे देर से समझ आई। अब मैं बेहतर अप्रोच बनाने की कोशिश कर रही हूं। लोगों से मुलाकात कर, यहां तक कि उन्हें कॉल और मैसेज कर काम मांग रही हूं। सुमोना कहती हैं कि उन्हें काम मांगने में कोई शर्म नहीं है। वे अब तक इस धारणा को मानती थीं कि अपने आपको काम के दम पर साबित करो, बाकी सब अपनी जगह है। लेकिन हकीकत यह कि सिर्फ कड़ी मेहनत ही सब कुछ नहीं होती। जब सुमोना से पूछा गया कि वह किस तरह के किरदार करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हीरो-हीरोइन वाले दिन गए, अब ज्यादातर लोगों का ध्यान कहानियों और कलाकारों पर होता है। जाहिर तौर पर अगर मुझे कोई लीड किरदार मिलता है तो मैं कर लेती हूं। लेकिन अगर मुझे प्लॉट के हिसाब से कोई अच्छा किरदार मिलता है तो मुझे वह भी पसंद है। ऐसा नहीं हो सकता कि आप कहानी से किसी किरदार को हटा दें और वह फिर भी आगे बढ़ती रहे। उसका महत्व भी जरूरी है। सुमोना इन किरदारों के अलावा कुछ अन्य प्रकार के किरदार जैसे साइको या पुलिस/इंटेलिजेंस ऑफिसर को भी परदे पर निभाना चाहती हैं। उनके मुताबिक यह भूमिकाएं बेहद आकर्षक होती हैं।