कार में सवार युवकों से दो लाख से अधिक की संदिग्ध राशि बरामद हनुमानगढ़ से जा रहे थे जोधपुर
श्रीगंगानगर, 30 अक्टूबर (का.सं.)। बीकानेर में नाल थाना क्षेत्र में पुलिस ने कल रात नाकाबंदी और वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार में जा रहे दो युवकों से दो लाख से अधिक की संदिग्ध राशि बरामद की गई। नाल थाना प्रभारी विक्रमसिंह चारण ने बताया कि श्रीगंगानगर-जैसलमेर बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध इसूजी गाड़ी (आरजे 19 सीजी 9116) को रोककर चेक किया गया। गाड़ी में कुछ संदिग्ध पदार्थ होने के अंदेशे को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड से गाड़ी को चेक करवाया गया। इसी दौरान 2 लाख 15000 की नगदी गाड़ी में बरामद हुई। इसमें सवार सुरेश बिश्नोई (24) पुत्र देवाराम निवासी रामनगर मडलाकला थाना फलोदी और विकास बिश्नोई (23) पुत्र रामरख विश्नोई निवासी रिडमलनगर भोजाकोर, थाना लोहावट जिला जोधपुर से पूछताछ की गई। दोनों ने राशि के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। थाना प्रभारी के अनुसार यह दोनों हनुमानगढ़ से जोधपुर जा रहे थे।इनके पास गाड़ी के कागजात भी नहीं मिले।
दोनों ने खुद को छात्र होना बताया है।गाड़ी को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया। दोनों युवकों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। संदिग्ध राशि को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त कर लिया गया।दोनों से कड़ी पूछताछ की जा रही है। इनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।