स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लें युवा- राज्यपाल राष्ट्रीय युवा दिवस
जयपुर, 10 जनवरी (का.सं.)। युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) की शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा है कि ” उठो, जागो और तब तक मत रूको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए का संदेश देने वाले स्वामी विवेकानन्द जी को मैं नमन करता हूँ। युवाओं के प्रेरणास्रोत, समाज सुधारक और युग पुरूष स्वामी जी के विचार अलौकिक हैं। स्वामी जी के आदर्श युवा पीढ़ी में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करते हैं। ” मिश्र ने कहा है कि युवा देश का भविष्य हैं। राष्ट्र की उन्नति की बागडोर युवा पीढ़ी के हाथों में होती है। राज्यपाल ने कहा है कि देश की युवाशक्ति को जागृत करना और उन्हें देश के प्रति कर्तव्यों का बोध कराना अति आवश्यक है।
मिश्र ने कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी के विचार क्रांति हैं। स्वामी जी के विचारों का तेज युवाओं में चेतना पैदा कर सकता है। उनमें नई ऊर्जा और सकारात्मक का संचार कर सकता है। राज्यपाल ने कहा है कि 1863 में 12 जनवरी को जन्मे स्वामी विवेकानन्द जी की 157वीं जयंती पर प्रदेश के युवाओं को अपने ‘अहम’ को त्यागने का प्रण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी प्रांसगिक है। राष्ट्र में सकारात्मक वातावरण निर्माण में युवा सक्रिय भूमिका निभाकर ही स्वामी जी को सच्ची श्रद्वाजंलि दे सकते हैं। राज्यपाल मिश्र रविवार को स्काउट-गाइड समारोह के मुख्य अतिथि होंगे – राज्यपाल कलराज मिश्र रविवार को राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय, जयपुर द्वारा जगतपुरा स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित राज्य पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।