तारा सुतारिया ने ट्यूब टॉप पहन फ्लॉन्ट की फिट बॉडी, बोल्ड लुक से नजरें नहीं हटा सके लोग
तारा सुतारिया की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें उनका लुक देख नजरें हटाना बेहद मुश्किल हो जाएगा।तारा सुतारिया बीटाउन की उन बालाओं में से एक हैं, जिन्हें बोल्ड फैशन ट्राई करने में जरा सा भी टेंशन नहीं होता है। यह अदाकारा जिस तरह से इन आउटफिट्स को कैरी करती है, उसके तो न जाने कितने लोग मुरीद हैं। इस बार भी तारा का कुछ ऐसा ही लुक नजर आया है, जिसमें वह पहनी तो कैजुअल कपड़े थीं, लेकिन इसमें भी बोल्डनेस का जबरदस्त तड़का लगता आराम से दिखाई दे रहा था।
अक्रोमैटिक कॉम्बिनेशन में दिखी तारा
तारा को मुंबई में एक शूटिंग लोकेशन पर स्पॉट किया गया था। आजकल ऐथलेजर कपड़ों के प्यार में पड़ी इंडस्ट्री की इस सबसे खूबसूरत बाला में से एक ने इस वर्क विजिट के लिए भी इसी फैशन को चुना था। उन्होंने क्लोद्स ऐंड शूज के लिए अक्रोमैटिक कॉम्बिनेशन को चुना था। अदाकारा के कपड़े जहां ब्लैक कलर के थे, तो वहीं उन्होंने शूज प्योर वाइट कलर के पहने थे। यह कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लग रहा था।
कैजुअल में लगा ग्लैमर का तड़का
ऐक्ट्रेस ने ्रस्रद्बस्रड्डह्य कंपनी का ट्यूब टॉप पहना था, जिस पर कंपनी का लोगो और नेम था। इसके साथ ही ब्रैंड की सिग्नेचर स्ट्राइप डिजाइन को साइड्स पर देखा जा सकता था। इसके साथ तारा ने साइकल शॉर्ट्स पहने थे और वेस्ट पर ब्लैक कलर की जैकेट बांध रखी थी। ट्यूब टॉप और लो वेस्ट शॉर्ट्स के कारण तारा की फिट बॉडी फ्लॉन्ट हो रही थी, जिस वजह से उनके सिंपल से लुक में भी ग्लैमर ऐंड बोल्डनेस का तड़का लग गया।
ट्यूब टॉप लवर हैं तारा
वैसे तारा का ट्यूब टॉप के लिए प्रेम पुराना है। शायद आपको याद होगा कि मलाइका अरोड़ा की पार्टी में भी यह यंग ऐक्ट्रेस ट्यूब टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर पहुंची थी। यह लुक इतना जबरदस्त हॉट था कि लोगों के लिए इसे पचाना मुश्किल हो गया था। तस्वीरों के सामने आते ही तारा की काफी आलोचना भी हुई थी, लेकिन इसके कारण अदाकारा ने ट्यूब टॉप के लव को खत्म नहीं होने दिया।
तारा सुतारिया के इन बोल्ड कपड़ों पर जमकर मचा था बवाल, लोगों ने कहा था ‘जरा शर्म कर लो’
तारा से सीखें ट्यूब टॉप स्टाइल को कैरी करना
तारा ट्यूब टॉप्स को अलग-अलग स्टाइल के साथ मैच करना पसंद करती हैं। वह जींस, स्कर्ट, जॉगर्स, प्लाजो पैंट्स तक के साथ इस क्लोदिंग पीस को पहनी नजर आती हैं। वहीं उन्हें कई बार प्रमोशनल इवेंट्स और डिनर डेट्स पर भी ट्यूब टॉप्स में देखा गया है। इनमें से ज्यादातर में तारा ने इस टॉप को ब्लेजर के साथ मैच किया था। इससे वह बॉस लेडी लुक में भी ग्लैमर का जबरदस्त तड़का लगाने में कामयाब होती दिखी थीं।