आज से शुरू होगा टीबी रोगी चिन्हिकरण अभियान
स्वास्थ्य विभाग की टीमें जाएंगी फील्ड में, जागरूक भी करेंगी
श्रीगंगानगर , 24 नम्वबर (एजेन्सी)। टीबी मरीजों को घर-घर जाकर चिन्हित करने एवं उनका उपचार करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें सोमवार से माइक्रोप्लान अनुसार फील्ड में उतरेंगी।टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान का यह चरण 11 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वास्थ्य कर्मी घर-घर टीबी रोगियों की तलाश करेगें ताकि उनका उपचार किया जा सके।सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि अभियान के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिसंवेदनशील तथा वंचित क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। वहीं इन क्षेत्रों के लिए टीमों को गठन किया गया है और बीसीएमओ को सघन मोनिटरिंग के लिए पाबंद किया गया है। ये टीमें घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की टीबी के लक्षण पाए जाने पर बलगम की जांच, माइक्रोस्कॉपी और छाती का एक्स-रे अस्पताल में करवाएंगी। आवश्यक होने पर सीबीनॉट मशीन से जांच के लिए जिला मुख्यालय पर सैंपल भेजेंगे। अभियान के दौरान सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिसंवेदनशील व वंचित क्षेत्र जिनमें गांव, ढााणियां, खनन क्षेत्र, कुपोषित वर्ग, कच्ची बस्तियां, झुग्गी झोंपड़ी ईंट भट्टे, शहरी निर्माण क्षेत्र को चिन्हित किया गया है, जहां टीबी रोगी की तलाश की जाएगी।अभियान के दौरान जो भी रोगी मिलेंगे उनका विभाग की ओर से नि:शुल्क उपचार करवाया जाएगा।