जादूगर सम्राट शंकर पर बनेगी टेली फिल्म

श्रीगंगानगर, 13 दिसम्बर (का.सं.)। सुविख्यात जादूगर सम्राट शंकर की जीवनी पर आधारित एक टेलीफिल्म का निर्माण शीघ्र ही शुरू होने जा रहा है। क्वजादू तेरी नजर नाम से बनने वाली इस टेलीफिल्म में जादूगर सम्राट शंकर की अब तक की सफल जीवन यात्रा और उनके जादुई शो की झलकियों का समावेश किया जाएगा। टेली फिल्म की शूटिंग दिगी और मुंबई विभिन्न शहरों के साथ-साथ श्रीकरनपुर व हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में भी की जाएगी। श्रीकरणपुर और ऐलनाबाद जादूगर सम्राट शंकर के पैतृक कस्बे व शहर हैं।इससे पूर्व दूरदर्शन और डीडी भारती चैनल पर जादूगर सम्राट शंकर को लेकर दस धारावाहिकों की श्रंखला का प्रसारण हो चुका है।इस श्रृंखला को लोगों ने इतना पसंद किया कि पिछले कुछ वर्षों में इसका करीब 20 बार प्रसारण हो चुका है। उन्होंने पिछले करीब 45 वर्षों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में अपने कार्यक्रमों में जादुई कारणों में दिखाकर करोड़ों लोगों को अचंभित किया है। उन्होंने देश विदेश में अब तक लगभग 30 हजार स्टेज शो किए हैं। इनमें से करीब 20 हजार शो तो उन्होंने सिर्फ चैरिटी के लिए किए हैं। जादूगर सम्राट शंकर ने एक अद्भुत मैजिक बॉक्स बनाया है, जिसमें 15 दिलचस्प जादुई खेल हैं। इस मैजिक बॉक्स से जादू खेलों को समझने के बाद और नियमित अभ्यास से कोई भी जादूगर बन सकता है। इस मैजिक बॉक्स में जादू के विभिन्न यंत्रों के साथ एक जादुई पुस्तिका भी है। यह पुस्तिका सुगमता से जादू सीखने के तरीके बताती है। सम्राट शंकर ने बताया कि यह मैजिक बॉक्स उन्होंने विशेषकर बच्चों के लिए बनाया है। उनका मकसद बच्चों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स कथा मोबाइल फोन छुटकारा दिलाना है। जादू सिर्फ एक कला है। यह तंत्र मंत्र नहीं है उन पर जो टेली फिल्म बन रही है, इसके माध्यम से भी वे जादू के प्रति लोगों के अंधविश्वास को दूर करने का प्रयास करेंगे।