जरूरतमंदों को भोजन के साथ सोशल डिस्टेंस की भी मिसाल पेश की
कोटा, 28 मार्च (एजेन्सी)। शहर में इन दिनों बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना वारयस के चलते लॉकडाउन से प्रभावित गरीब एवं जरूरतमंदों की सहायतार्थ खाद्य सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में श्री आदिनाथ पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियां जी दादाबाड़ी कमेटी द्वारा गरीब एवं जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये जा रहे हैं। कमेटी द्वारा भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना का भी गंभीरता के साथ ख्याल रखा जा रहा है, जो कि शहर में मिसाल के रूप में सामने आया है। कमेटी के निदेशक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हुकम जैन काका ने बताया कि कमेटी द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम सात सौ भोजन के पैकेट बांटे । जा रहे हैं। वितरण की व्यवस्था को संक्रमण मुक्त रखने के लिए पदाधिकारी क्षेत्र में एक स्टूल पर भोजन के पैकेट रख देते हैं, जिसे लोग अपने हाथों से बारी-बारी से पैकेट उठाकर ले जाते हैं, पैकेट खत्म होने के बाद दोबारा से पैकेट रख दिये जाते हैं, उन्होंने बताया कि इस तरह से सोशल डिस्टेंस की गाइडलाइन की पालना भी होती है और संक्रमण का खतरा भी पैदा नहीं होता। उन्होंने बताया कि उनकी इस पहल की आरकेपुरम थाने के थानाधिकारी बाबूलाल मीणा समेत अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सराहना की गई। उन्होंने बताया कि आवंली रोजड़ी की भील बस्ती, गुर्जर बस्ती, अहिंसा सर्किल, सीएडी सर्किल पर रोज कमाने-खाने वाले गरीब व जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर मदद की गई।